खूंटाघाट डैम में तैरती मिली गायब कोचिंग छात्रा की लाश, 6 अप्रेल से थी लापता, घरवालों को किया था मैसेज

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टंम के लिए रवाना कर दिया हैं। पीएम के पश्चात ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। मामले की जाँच हर एंगल से की जा रही हैं।

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 03:54 PM IST,
    Updated On - April 9, 2023 / 04:09 PM IST

Student body found in Khuntaghat: (रतनपुर) बीते 6 अप्रैल से गायब हुई एक कोचिंग छात्रा की लाश आज यानी रविवार सुबह रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट से बरामद की गई हैं। लाश तैरकर डैम के किनारे पर पड़ी हुई थी जिसपर कुछ लोगो की नजर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने लाश की शिनाख्त प्रीति भारद्वाज के तौर पर की। प्रीति बीते 6 अप्रैल से गायब थी। घरवालों की शिकायत के बाद उसकी तलाश की जा रही थी।

दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी वाहन, दो लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

प्रीति भारद्वाज अकलतरा की रहने वाली थी और बिलासपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। गुरूवार 6 अप्रैल को उसने अपने परिजनों को मोबाइल पर मैसेज किया और फिर उसका फोन स्वीच ऑफ़ हो गया। परिजनों ने उसे सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन नही हो पाया। उन्होंने इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को दी।

भाजपा करती है सुविधा की राजनीति, राज्यसभा सदस्य ने पीएम मोदी पर किया पलटवार

Student body found in Khuntaghat: पुलिस की साइबर टीम ने जब तहकीकात शुरू की तो प्रीति का आखिरी लोकेशन उन्हें रतनपुर दिखाया। इसके बाद टीम रतनपुर पहुंची और प्रीति की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता-मालूम नहीं चल पाया। वही आज सुबह मिली लाश प्रीति की निकली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टंम के लिए रवाना कर दिया हैं। पीएम के पश्चात ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। मामले की जाँच हर एंगल से की जा रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें