Student Dies In Bijapur Pota Cabin: मलेरिया ने बरपाया कहर, तीन दिन में दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग
Student Dies In Bijapur Pota Cabin: मलेरिया ने बरपाया कहर, तीन दिन में दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग
बिलासपुर। Student Dies In Bijapur Pota Cabin: समग्र शिक्षा रेसिडेंशियल कन्या आवासीय विद्यालय पोटाकेबिनो मे मलेरिया का कहर बरपा है। तीन दिन में 2 मासूम बच्चियों कि मौत हुई है। तारलागुडा के बाद संगमपल्ली कन्या पोटाकेबिन कि छात्रा शनिवार कि रात मलेरिया से पीड़ित वेदिका जव्वा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज के दौरान मौत हो गई है। पोटाकेबिन अध्यनरत छात्रा मलेरिया पॉजिटिव होने के बाद 11 जुलाई को मद्देड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था जिसके बाद उसकी तबीयत में सुधार न होने से उसे शनिवार कि देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ वे बेहोशी के हालत में थी। वहीं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इधर लगातार हो रही आवासीय विद्यालयों में मौत की घटनाओं से पूरा शिक्षा विभाग दहल गया है। बता दें कि आदिवासी बहुल इलाके मे बरसात कि शुरुआत मे मलेरिया का कहर शुरू हो गया है, लेकिन ब्लाक स्तर पर अधिकारी लापरवाह नजर आ रही है। पिछली घटनाओं को देखकर इन्होनें कोई सबक नहीं लिया है और लगातार घटनाएं हो रही है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने भी कई गावों में मलेरिया दवाई का छिड़काव नहीं किया है। बताया गया कि इनका काम भी धीमा चल रहा है।
वहीं जिले के आवासीय संस्थाओं में शिक्षा सत्र के प्रारंभिक महीने में छात्र छात्राओं पर मलेरिया के साथ-साथ मौसमी बीमारियों जकड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों के लिए पर्याप्त सुविधाएं का अभाव के अलावा बेड बिस्तरों की गन्दगी से भी बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है। आवासीय संस्थाओं में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का अभाव भी इसका कारण है।पोटाकेबिन में बच्ची कि मौत के बाद मलेरिया पीड़ित बच्चों के परिजन डरे सहमे से है।
Student Dies In Bijapur Pota Cabin: संगमपल्ली पोटाकेबिन में अध्यानरथ वैशाली यालम, अंजली यालम दोनों सगी बहने मलेरिया से ग्रसित है वे बच्चों को अपने घर ले जाकर इलाज करवाने कि जिद में आड़े रहे जैसे- तैसे समझाइस के बाद डॉक्टरो नें इलाज जारी रखा है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।

Facebook



