MCB News: प्रेमी संग मिलकर प​त्नी ने की थी पत्रकार पति की हत्या, कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

MCB crime news: रईस अहमद पेशे से पत्रकार थे। 16 मई 2024 को उनकी लाश घर से कुछ दूर जंगल मे मिली थी। घटना के करीब डेढ़ साल बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है ।

MCB News: प्रेमी संग मिलकर प​त्नी ने की थी पत्रकार पति की हत्या, कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

MCB News, image source : ibc24

Modified Date: November 4, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: November 4, 2025 5:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रेमी संग मिलकर की पत्रकार पति की हत्या
  • रायपुर से लापता हुई थी सफीना खातून
  • पत्रकार रईस को फोन पर धमकी देता था आरजू खान

मनेंद्रगढ़: MCB News, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक पत्नी ने अपने आशिक संग मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी थी। रईस अहमद पेशे से पत्रकार थे। 16 मई 2024 को उनकी लाश घर से कुछ दूर जंगल मे मिली थी। घटना के करीब डेढ़ साल बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है ।

प्रेमी संग मिलकर की पत्रकार पति की हत्या

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच अफेयर था। घटना वाली रात पति सो रहा था, तभी उस पर चाकू से हमला किया गया। फिर गमछे से गला घोंटकर मार डाला गया । हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे। यह घटना 16 मई 2024 को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनवारीडांड में हुई थी। पत्रकार रईस अहमद की हत्या उनकी पत्नी सफीना खातून ने अपने प्रेमी आरजू खान और एक नाबालिग के साथ मिलकर की थी। आरजू खान झारखंड राज्य के गढ़वा जिले का निवासी है।

मामले की जांच तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप की टीम ने तत्परता से की थी। पुलिस ने सभी आवश्यक सबूतों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नाबालिग आरोपी का मामला अभी किशोर न्यायालय में विचाराधीन है । इस मामले में प्रथम सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार तिवारी ने फैसला सुनाया है। न्यायालय ने पत्नी सफीना खातून और उसके प्रेमी आरजू खान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

 ⁠

रायपुर से लापता हुई थी सफीना खातून

दरअसल झारखंड के गढ़वा जिले के निवासी आरोपी आरजू खान अपने परिवार के साथ मनेन्द्रगढ़ में किराए के मकान में निवास करता था। इसी बीच सफीना खातून के साथ जान पहचान हुई और दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। घटना से लगभग एक माह पूर्व पत्रकार रईस खान अपनी पत्नी सफीना खातून का इलाज कराने रायपुर गया था। वहां से सफीना अचानक गायब हो गयी, इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रईस अहमद ने रायपुर में दर्ज कराई थी।

बाद में पता चला कि झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव क्षेत्र में आरजू खान नामक युवक अगवा कर ले गया है । जानकारी मिलने पर रईस अहमद गढ़वा पुलिस की मदद से अपनी पत्नी सफीना को मनेन्द्रगढ़ ले आया, पूछताछ में सफीना ने कहा था कि मुझे नशे का पदार्थ देकर मेरे साथ दुष्कर्म कर जबरन ले जाया गया था। इस मामले में मनेन्द्रगढ़ पुलिस आरोपी आरजू खान की खोजबीन कर रही थी।

पत्रकार रईस को फोन पर धमकी देता था आरजू खान

वहीं आरोपी आरजू खान पत्रकार रईस को फोन से धमकी देता रहा कि अपनी रिपोर्ट वापस ले ले। मगर पत्रकार अपनी पत्नी की बात और रिपोर्ट वापस लेने से इनकार किया। इस दौरान एक रात आरोपी आरजू खान, उसका नाबालिक रिश्तेदार और पत्रकार की पत्नी सफीना ने मिलकर हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया। इस पूरी घटना को पत्रकार की आठ साल की बेटी ने देख लिया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com