Bhilai News: रंजिश की कहानी बनी मौत की खबर! भिलाई में दो महिलाओं की दुश्मनी पहुंची जान तक, अधेड़ महिला की मौके पर मौत…
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ मामूली विवाद के चलते दो महिलाओं के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई है।
Bhilai News/ image source: IBC24
- भिलाई में दो महिलाओं के बीच मारपीट
- मारपीट में अधेड़ महिला की हुई मौत
- मामूली विवाद को लेकर हुई थी दोनों में मारपीट
Bhilai News: भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ मामूली विवाद के चलते दो महिलाओं के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई है। घटना रानी तराई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
Bhilai News: जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएँ एक ही इलाके की रहने वाली थीं और किसी घरेलू या व्यक्तिगत विवाद को लेकर उनके बीच कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था। सोमवार की दोपहर किसी छोटी-सी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।
एक महिला मृत घोषित
गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान लगभग 50 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी, हालांकि प्रारंभिक जांच में चोट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया
Bhilai News: रानी तराई थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने झगड़े की बात स्वीकार की है। पुलिस ने हत्या या गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोनों महिलाओं के बीच पहले भी हो चुका है विवाद
Bhilai News: स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों महिलाओं के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था, लेकिन कभी इतना गंभीर रूप नहीं लिया था। इलाके के लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे विवादों को समय रहते सुलझाने के लिए मोहल्ला स्तर पर शांति समितियों की भूमिका को और सक्रिय बनाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। रानी तराई थाने की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए हैं और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्होंने प्रशासन से आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
भिलाई पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- UP Road Accident: ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, अब तक 8 लोगों की मौत, गंगा स्नान कर लौट रहे थे एक ही परिवार के लोग
- Bilaspur News: वकील ने अपनी ही क्लाइंट से किया दुष्कर्म, तलाक केस को लेकर महिला से बढ़ाई थी नजदीकियां
- Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर ट्रेन हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर, कई गाड़ियां प्रभावित, जानिए दुर्घटना को लेकर पूरा अपडेट

Facebook



