CM Sai Meeting: छत्तीसगढ़ का ये जिला अब स्मार्ट सिटी प्लान का हिस्सा, सीएम साय ले रहे बड़ी बैठक, रोजगार और स्मार्ट सुविधाओं पर फोकस

CM Sai Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज बिलासपुर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ले रहे हैं।

CM Sai Meeting: छत्तीसगढ़ का ये जिला अब स्मार्ट सिटी प्लान का हिस्सा, सीएम साय ले रहे बड़ी बैठक, रोजगार और स्मार्ट सुविधाओं पर फोकस

CM SAI MEETING/ image source: IBC24

Modified Date: January 6, 2026 / 12:54 pm IST
Published Date: January 6, 2026 12:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के विकास पर मुख्यमंत्री बैठक
  • सिटी 2.0 योजना में शामिल शहर
  • शहर में मूलभूत सुविधाओं का सुधार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज बिलासपुर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ले रहे हैं। बैठक (CM Sai Meeting) में शहर की मौजूदा स्थिति, विकास योजनाओं और भविष्य की परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी CM Sai Meeting में शामिल हैं, ताकि बिलासपुर के लिए ठोस और व्यवहारिक विकास रोडमैप तैयार किया जा सके।

Cg news Bilaspur: केंद्र और राज्य मिलकर करेंगे काम

वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लोग शहरों की ओर आ रहे हैं। इसी कारण से शहरों में मूलभूत सुविधाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि शहरों में बुनियादी ढांचे की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं और इन्हें सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं।

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने यह भी बताया कि इंदौर की तरह 18 शहरों को देशभर में विकसित करने की योजना है। इस योजना के तहत शहरों में स्मार्ट सुविधाओं, बेहतर सड़क, जलापूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। बिलासपुर को भी इस योजना में शामिल किया गया है और इसे सिटी 2.0 के तहत विकसित किया जाएगा।

CITIIS 2.0: क्या है सिटी 2.0 योजना ?

सिटी 2.0 योजना का मुख्य उद्देश्य शहरों को आधुनिक, स्मार्ट और रहने योग्य बनाना है। बिलासपुर में इस योजना के तहत सड़क, यातायात, सार्वजनिक पार्क, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और डिजिटल सेवाओं में सुधार किया जाएगा। इसके अलावा शहर में शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भी विशेष कदम उठाए जाएंगे।

 ⁠

Bilaspur CG News Today: बिलासपुर को स्मार्ट शहर की तरह विकसित किया जाएगा

विकास योजना के तहत बिलासपुर को स्मार्ट शहर की तरह विकसित किया जाएगा, ताकि यहां के नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर, रोजगार के अवसर और सुविधाजनक जीवन मिल सके। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इस योजना को जल्द ही जमीन पर लागू करने की तैयारी कर रही हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।