Train operations will be affected

CG: ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, इंफ्रास्ट्रक्स्चर डेवलपमेंट के कारण लम्बी दूरी की गाड़ियों के समय में हुआ है बदलाव

Edited By :   Modified Date:  June 10, 2023 / 02:09 PM IST, Published Date : June 10, 2023/2:09 pm IST

रायपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा बताया गया हैं की इंफ्रास्ट्रक्स्चर डेवलपमेंट के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के सांतरागाची स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज का लॉन्चिंग का कार्य किया जायेगा। यह कार्य 11 जून, 2023 को किया जायेगा। (Train operations will be affected) इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को देरी से रवाना की जाएगी। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।

राजधानी की 3 लाख से ज़्यादा महिलाओं को आज मिलेगा ‘लाडली बहना योजना’ का लाभ, तैयारियां पूरी

‘गोडसे अगर भारत मां का लाल तो चंबल, दाऊद, वीरप्पन और माल्या जैसे डाकू भी भारत माता के पुत्र’ – JDU

Train operations will be affected: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

टीटलागढ़- बिलासपुर, सम्बलपुर- ब्रजराजनगर ट्रेन 12, 14 और 17 जून को रहेगी रद्द..
अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस 10 जून को अमृतसर से 5 घंटे देरी से रवाना होगी..
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 13 जून को इंदौर से 1 घंटे 30 मिनट देरी से होगी रवाना..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें