कांगेर वैल्ली नेशनल पार्क में शुरू हुआ पक्षी सर्वेक्षण, देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे विशेषज्ञ

Kanger Valley National Park :  बता दें कि, 3 दिनों तक राष्ट्रीय उद्यान में होने वाले पक्षियों के सर्वेक्षण के लिए पहली बार देशभर के अलग-अलग

  •  
  • Publish Date - November 26, 2022 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

जगदलपुर : Kanger Valley National Park : बस्तर में कांगेर नेशनल पार्क जैव विविधताओं के लिए देश भर में प्रसिद्ध है। यहां राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना से लेकर विभिन्न पशु पक्षियों का प्राकृतिक पर्यावास सैकड़ों सालों से मौजूद है। अब इन्हें सूचीबद्ध करने के लिए पक्षी सर्वेक्षण शुरू किया जा रहा है। इसके लिए देश भर के 55 से अधिक फोटोग्राफर 25 से 27 नवंबर यानी 3 दिनों तक नेशनल पार्क में अलग-अलग पक्षियों की फोटोग्राफी करेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘अस्पताल का बोलकर, भाजपा मे चले गए…’ शिवपाल सिंह ने मैनपुरी भाजपा उम्मीदवार पर साधा निशाना, बहू डिंपल यादव के लिए कही ये बड़ी बात 

देश के अलग-अलग राज्यों से आए हैं पक्षी विशेषज्ञ

Kanger Valley National Park :  बता दें कि, 3 दिनों तक राष्ट्रीय उद्यान में होने वाले पक्षियों के सर्वेक्षण के लिए पहली बार देशभर के अलग-अलग राज्यों से पक्षी विशेषज्ञों को बुलाया गया है। राष्ट्रीय उद्यान में इन पक्षी विशेषज्ञों की मदद से डाटा तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना के प्रमुख आवास कांगेर नेशनल पार्क में इसके संरक्षण की दिशा में भी तेजी से काम किया जा सकेगा। कार्यक्रम से पहले कांगेर घाटी में पक्षियों के सर्वेक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के 167 पक्षी प्रजातियों की पॉकेट गाइड का भी विमोचन किया गया है।

यह भी पढ़ें : 26/11 Mumbai Attack: इन पांच स्थानों में मरे थे 160 से अधिक लोग, हर स्थान बयां करता हैं एक अनसुनी कहानी….जानें

राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन में मिलेगी सहायता

Kanger Valley National Park :  आने वाले समय में कांगेर नेशनल पार्क के लिये भी इसी तरह से सामग्री तैयार की जाएगी। इस प्रयोग के साथ कांगेर नेशनल पार्क में वर्ड वाचिंग को भी नया आयाम मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस सर्वेक्षण से राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन में सहायता मिलेगी। साथ ही आने वाले समय में नेशनल पार्क के संसाधनों को बेहतर तरीके से पर्यटकों एवं आम लोगों के सामने लाया जा सकेगा। 11 राज्यों के 56 पक्षी विशेषज्ञ अगले 3 दिनों के लिए कांगेर नेशनल पार्क के सभी इलाकों में पक्षियों से सबंधी सर्वेक्षण का काम करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें