आखिर क्यों हो रही है पंडो जनजाति के लोगों की मौतें? बंद करें रिपोर्ट की नौटंकी: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
आखिर क्यों हो रही है पंडो जनजाति के लोगों की मौतें? BJP Leader Dharamlal Kaushik Target CG government on Death of Pando Tribes
रायपुर: पंडो जनजाति के लोगों की मौत के मामले को लेकर प्रदेश में सियासत चरम पर है। मामले को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष की जांच लगातार जारी है। हमारे नेता लगातार वहां दौरा कर रहे हैं। आखिर वहां मौतें क्यो हो रही है? रिपोर्ट का आशय रिपोर्ट नहीं है, बस मृत्यु पर लगाम लगनी चाहिए, उनको स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार रिपोर्ट की नौटंकी बंद करे, ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
वहीं दूसरी ओर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में पंडो जनजाति के लोगों की लगातार हो रही मौतों को लेकर प्रशासन रहवासी इलाकों में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। पंडो प्रभावित गांव गेनवार में आज जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और सभी विभागों की टीम पहुंची और लोगों की जांच की। साथ ही डॉक्टरों की टीम ने सभी लोगों की जांच की और उन्हें दवाइयों का वितरण भी किया।

Facebook



