शराब तस्करी करने के लिए बीजेपी नेता कर रहे शराबबंदी की बात! कांग्रेस प्रवक्ता ने बोला भाजपा पर तीखा हमला

liquor ban in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में शराबबंदी एक बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है। पिछली बार सत्ता में आई कांग्रेस के लिए ये वादा सरकार बनाने के लिए नींव की तरह काम कर गया था, मगर अब तक प्रदेश में शराबबंदी लागू हुई नहीं है।

शराब तस्करी करने के लिए बीजेपी नेता कर रहे शराबबंदी की बात! कांग्रेस प्रवक्ता ने बोला भाजपा पर तीखा हमला

liquor ban in Chhattisgarh

Modified Date: June 18, 2023 / 10:51 pm IST
Published Date: June 18, 2023 10:50 pm IST

liquor ban in Chhattisgarh  रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर फिर से जुबानी हमला बोला है । सुशील शुक्ला का कहना है कि भाजपा शराबबंदी की बात छत्तीसगढ़ में इसलिए करती हैं ताकि उसके नेता शराब की तस्करी कर सकें। अभी तक जितने लोग शराब की तस्करी में पकड़े गए हैं उनमें ज्यादातर लोग BJP से जुड़े हैं । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जब जब नशाबंदी की बात करती है, तब तब भाजपा तिलमिला जाती है । छत्तीसगढ़ में हुक्का बार बंद हुआ था, तब भाजपा नेताओं ने विरोध किया था, मतलब नशे के कारोबार में भारतीय जनता पार्टी के लोग सीधे संलिप्त है ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी एक बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है। पिछली बार सत्ता में आई कांग्रेस के लिए ये वादा सरकार बनाने के लिए नींव की तरह काम कर गया था, मगर अब तक प्रदेश में शराबबंदी लागू हुई नहीं है। खासकर महिलाओं को इस मसले से तकलीफ है, भाजपा अब इस वादाखिलाफी बताकर इस मुद्दे के जरिए जनता के बीच पहुंचा रही है।

read more:  छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपु​रुष का विरोध! स्थानीय मल्टीप्लेक्स में घुस कर हिंदू संगठनों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

 ⁠

liquor ban in Chhattisgarh  इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सार्वजनिक रूप से कह चुके है कि अब भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रदेश में शराबबंदी शुरू हो सकती है। डॉ रमन सिंह से जब पूछा गया कि क्या भाजपा शराबबंदी करेगी तो उन्होंने कहा जब हम सत्ता में थे तो शराब दुकानों को बंद करने का काम किया था। पहले 500 की आबादी फिर, 1000 और फिर 2000 की आबादी वाले गांवों में दुकानें बंद की गई थीं। वैसे ही धीरे-धीरे दुकानें बंद की जाएंगी। डॉ रमन ने कहा पिछली सरकार ने नीति बनाकर शराबबंदी की शुरुआत कर दी थी और आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनने के बाद उसी नीति का उपयोग किया जाएगा।

read more: शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई, पार्टी ने पद से हटाया, जानें क्यों लिया गया ये एक्शन

वहीं शराबबंदी को लेकर भाजपा आए दिन कांग्रेस पर हमला बोलती है, भाजपा महिला मोर्चा ने शराबबंदी की मांग को लेकर बड़ा आंदेालन भ्ज्ञी कर चुकी है। वहीं इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने भी कहा है कि किसी की जान की कीमत पर शराबबंदी नहीं की जा सकती है, पहले लोग पीना छोड़े उसके बाद ही शराबबंदी होगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com