कल से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए BJP ने बनाई रणनीति, बृजमोहन अग्रवाल बोले- बजट में सभी वर्गों को राहत

BJP made strategy for the budget session : इस बैठक में कल से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई और इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों का तथ्यात्मक रूप से जवाब देने की जिम्मेदारी तय की गई ।

कल से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए BJP ने बनाई रणनीति, बृजमोहन अग्रवाल बोले- बजट में सभी वर्गों को राहत
Modified Date: February 4, 2024 / 07:55 pm IST
Published Date: February 4, 2024 7:52 pm IST

BJP made strategy for the budget session: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री की उपस्थिति में आज भाजपा विधायक दल की बैठक हुई । इस बैठक में कल से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई और इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों का तथ्यात्मक रूप से जवाब देने की जिम्मेदारी तय की गई ।

बैठक में वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत को मुख्य सचेतक और लता उसेंडी और सुशांत शुक्ला को सचेतक बनाया गया । बैठक में शिव प्रकाश ने विधायकों को मार्गदर्शन दिया। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि विधायकों का दायित्व क्या होगा इस पर चर्चा हुई है । उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से तैयार है। इसमें सभी वर्ग को राहत मिलेगी । बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी राहु काल में आ रहे हैं। बजट अभिजीत काल में आ रहा है ।

read more: ShriRam प्राणप्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार Durg से Ayodhya के लिए रवाना हुई Aastha Special Train।

 ⁠

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन के कगार पर धकेल दिया था। उन चुनौतियों के बीच में हमारी सरकार नया बजट ला रही है । इसमें मोदी जी की गारंटी बड़ी प्राथमिकता के रूप में सामने आएगी । हम तमाम चुनौतियों के बीच में पारदर्शिकार व्यवस्था लागू करके आय को बढ़ाएंगे । ये बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचने वाला होगा । कोई नई योजना लेकर आ रहे हैं क्या पूछने पर उन्होंने कहा कि बजट के दिन का इंतजार करें ।

read more: Naxalite Encounter: शव को मीडिया के सामने लाने के बाद मृतक के परिजन पहुंचे मुख्यालय, कहा- दो नक्सलियों को मार गिराने का पुलिस ने किया था दावा

कांग्रेस के मोदी के गारंटी के नाम पर राजनीति किए जाने का आरोप पर कहा कि कांग्रेस ने जो माफिया राज चलाया था इसलिए जनता ने उसको नकार दिया है और इस माफिया राज से मुक्ति दिलाने के लिए जनता ने हमको जनादेश दिया है । हम जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com