Anti-Paper Leak Law
रायपुरः राजधानी रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू के रिश्तेदारों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। विधायक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस के जवानों ने उनके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं कार में भी तोड़फोड़ की गई है।
विधायक के परिजनों के मुताबिक वे लोग अपने निजी काम से बलौदाबाजार गए हुए थे। वापस रायपुर लौटते वक्त पुलिस की वर्दी में कुछ युवक आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए। विधायक के भतीजे और कर्मचारियों के शरीर में जगह-जगह लाठियों के निशान भी है। इस पूरे मामले में विधायक मोतीलाल ने की जांच की मांग की है।