Reported By: Suman Pandey
,MLA Renuka Singh's Son News. Image Source- IBC24
रायपुर। MLA Renuka Singh’s Son News राजधानी रायपुर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हिट एंड रन के एक मामले में पुलिस ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई है।
MLA Renuka Singh’s Son News जानकारी के अनुसार लक्की सिंह ने दो दिन पहले अग्रसेन धाम चौक के पास अपने तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी थी। बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इधर, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।