CG Lok Sabha Chunav 2024
रायपुर : BJP Star Pracharak List : छत्तीसगढ़ समेत देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां तीन चरणों में मतदान होंगे। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। इसी बीच भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
BJP Star Pracharak List : भाजपा के स्टार प्रचरकों की सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल है। इसमें छत्तीसगढ़ के 19 नेताओं और बाहर से 21 नेताओं का नाम शामिल है। भाजपा की तरफ से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी समेत 17 नेताओं के नाम है। वहीं छत्तीसगढ़ से सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं के नाम सूची में शामिल है।
यहां देखें भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची