BJP प्रतिनिधि मंडल ने चपरासी को सौंपा ज्ञापन, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आए कलेक्टर

मिलने से मना करने पर बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने चपरासी को ज्ञापन सौंपकर लौट आए।

BJP प्रतिनिधि मंडल ने चपरासी को सौंपा ज्ञापन, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आए कलेक्टर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: November 22, 2021 3:18 pm IST

नारायणपुर। अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर किया है। वहीं मिलने से मना करने पर बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने चपरासी को ज्ञापन सौंपकर लौट आए।

 

यह भी पढ़ें:  गाड़ी है या बैलगाड़ी? एक बाइक पर सवार होकर चल रहे थे 5 युवक, पुलिस ने दबोचा

 ⁠

दरअसल बीजेपी अलग-अलग मुद्दों को लेकर आज कलेक्टर धर्मेश साहू को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। लेकिन बीजेपी की मांगों को सुनने कलेक्टर नहीं आए। मिलने से मना करने पर बीजेपी कार्यकर्ता परिसर में ही बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें:  24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान का सिस्टम

वहीं घंटों इंतजार के बाद भी जब कलेक्टर से मिलने नहीं दिया तो बीजेपी नाराज होकर ज्ञापन चपरासी को सौंपा दिया। इस पर बीजेपी ने कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 3 से 4 दिनों के बाद बढ़ सकता है ठंड, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक


लेखक के बारे में