CG Politics : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सियासत! भाजपा आज मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, कांग्रेस भी निकालेगी ये यात्रा
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सियासत! भाजपा आज मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, BJP will celebrate Partition Horrors Day, Congress will take out Constitution Yatra
Controversy on NCERT Book
रायपुरः CG Politics छत्तीसगढ़ सहित देशभर में भारतीय जनता पार्टी आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगी। छत्तीसगढ़ पार्टी ने इस दिवस को लेकर खास तैयारी की है। सभी जिलों में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे। राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में भी संगोष्ठी होगी, जिसमें प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे। वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा बस्तर और डिप्टी CM अरुण साव कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम की बात करें तो भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। इसके साथ एक्टर मुकेश खन्ना भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
CG Politics इधर भाजपा के जवाब में कांग्रेस भी आज बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। कांग्रेस आज संविधान यात्रा निकालेगी। प्रदेश के सभी वार्डों से यह यात्रा निकाली जाएगी। राजधानी रायपुर के टिकरापारा में होने वाले संविधान यात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी दीपक बैज शामिल होंगे। बस्तर में भी कांग्रेस इस यात्रा को लेकर खास तैयारी की है। कांग्रेस के नेताओं ने आम लोगों से भी इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

Facebook



