#SarkarOnIBC24 : वोट’ की लड़ाई.. ‘राम’ की दुहाई! रामनवमी पर घर-घर जाएगी बीजेपी, कांग्रेस बोली- ओछी राजनीति कर रही भाजपा, देखिए वीडियो
रामनवमी पर घर-घर जाएगी बीजेपी : BJP will go door to door on Ramnavmi, Congress said - BJP will only do petty politics
रायपुरः 400 पार के नारे को धऱातल पर उतारने छत्तीसगढ बीजेपी भी कमर कस चुकी है। उसके टारगेट पर प्रदेश के 53 लाख युवा वोटर्स हैं, जिन्हें साधने BJYM को 4 हजार युवा चौपाल लगाने का टास्क दिया गया है। वहीं बीजेपी रामनवमी पर बड़े आयोजन करेगी। इस मौके पर बीजेपी नेता घऱ-घर दस्तक देकर लोगों को बताएंगे कि राम मंदिर बनाने का वादा पूरा किया। हालांकि बीजेपी की राम भक्ति को कांग्रेस ने ओछी राजनीति बता रही है।
SarkarOnIBC24 अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी अबकी बार राम रथ पर सवार होकर 24 का युद्ध जीतने निकली है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक बीजेपी नेता राम के जरिए चुनावी वैतरणी पार लगाना चाहते हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है और उससे दो दिन पहले 17 अप्रैल को रामनवमी है। लिहाजा खुद को सनातनी पार्टी बता चुकी बीजेपी रामनवमी पर घऱ-घऱ जाकर भगवामय करने का प्लान बनाया है..एक तरफ बीजेपी नेता इसकी तैयारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस को राम विरोधी बता रहे हैं।
Read More : Former Cricketer Death: IPL के बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का निधन, क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
चुनाव नजदीक है। ऐसे में कांग्रेसी भी खुद को राम भक्त बताने में पीछे नहीं है। उनका दावा है कि राम मंदिर के लिए पहला ताला कांग्रेस ने तोड़ा। राम सभी कांग्रेस के दिल में बसते हैं, जबकि बीजेपी सिर्फ राम के नाम पर राजनीति करती है। यानी चुनावी साल में एक बार फिर राजनीति राम की शरण में है। पक्ष हो या फिर विपक्ष हर पक्ष राम के सहारे अपनी नैया पार लगाने की कोशिश में है ये कहना गलत नहीं होगा, लेकिन बड़ा सवाल ये कि चुनावी संग्राम में राम किसके आएंगे काम?

Facebook



