‘मोर जमीन मोर आवास‘ को लेकर आज बीजेपी का प्रदर्शन, शहर विधायक के निवास का करेगी घेराव
BJP's protest today regarding 'Mor Zameen Mor Awas' पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल सहित कई भाजपाई प्रदर्शन में शामिल होंगे।
Raipur CG executive of BJP announced
BJP’s protest today regarding : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज भाजपा मोर जमीन मोर आवास को लेकर भाजपा प्रदर्शन करेगी। प्रदेश भर में अधूरे पड़े पीएम आवासों के निर्माण में देरी और हितग्राहियों को आवास की किश्त की राशि नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन होगा।
पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल सहित कई प्रमुख नेता होंगे शामिल
आज शहर विधायक शैलेश पांडेय के निवास का भाजपा घेराव करेगी। प्रदर्शनकारी नेहरू चौक से पैदल मार्च कर जायेंगे। पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल सहित कई भाजपाई प्रदर्शन में शामिल होंगे।
सरोज पांडेय के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन
BJP’s protest today regarding : आपको बता दें कि बीते दिन भाजपा ने कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास का घेराव किया। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हरदीबाजार कॉलेज चौक में रैली के रूप में प्रदश्रन किए।

Facebook



