नेत्रहीन देवश्री को मिली PhD की उपाधि, IBC24 से बातचीत में बताया कैसे किया कठिनाइयों को पार

Blind Devshree got PhD degree : पंडित रविशंकर शुल्क विश्विद्यालय का 26 वां दीक्षांत समारोह बुधवार 24 मई को संपन्न हुआ। इस दीक्षांत समारोह में

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 01:49 PM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 02:37 PM IST

This browser does not support the video element.

रायपुर : Blind Devshree got PhD degree : पंडित रविशंकर शुल्क विश्विद्यालय का 26 वां दीक्षांत समारोह बुधवार 24 मई को संपन्न हुआ। इस दीक्षांत समारोह में देवश्री भोयर जो नेत्रहीन हैं उन्हें भी पीएचडी की उपाधि मिली। देवश्री बताती हैं कि उन्हें काफी कठिनाईया हुई लेकिन उस कठिनाई को पार कर उन्होंने पीएचडी की। देवश्री ने कभी भी अपने अंधेपन को अपनी कमजोरी नहीं मानी।

यह भी पढ़ें : कुंडली में कब बनता है ‘काहल राजयोग’? शोहरत और पैसों से कर देता है मालामाल 

Blind Devshree got PhD degree : देवश्री के पिता हर रोज देवश्री को साइकिल से कॉलेज छोड़कर जाते थे जिससे वो पढ़ाई कर सकें। देवश्री की पढ़ाई में उनके माता पिता का बेहद सहयोग रहा। देवश्री के माता पिता चाहते हैं कि उनकी होनहार बेटी पीएचडी करें और असिस्टेंट प्रोफेसर बने, देवश्री ने पीएचडी कर ली अब वो असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती है।

यह भी पढ़ें : मैच हारकर भी सूर्या ने जीता करोड़ों लोगों का दिल, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

Blind Devshree got PhD degree : आपको बता दें कि देवश्री ने पांचवीं तक ब्रेल लिपि में पढ़ाई की है उसके बाद उन्होंने सामान्य पढ़ाई की हैं पीएचडी के लिए भी देवश्री ने खूब मेहनत की। उनके माता पिता उन्हें पीएचडी के लिए पढ़ाई करवाते थे वे उन्हें पढ़कर सुनाते थे। देवश्री झट से इसे याद कर लेती थी और फिर देवश्री सारी चीजें राइटर को बताती थी। जिसकी वजह से उसकी पीएचडी कंप्लीट हो पाई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें