Gariyaband Crime News: दीवार तोड़ कर घुसे और उड़ा ले गए लाखो के मोबाइल! चोरी का तरीका देख उड़े पुलिस के भी होश

चोर दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और बड़ी ही चालाकी से करीब 70 महंगे मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि चोरी हुए मोबाइल की कुल कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए के बीच है।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 03:15 PM IST

Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मोबाइल दुकान में दीवार तोड़कर 70 महंगे मोबाइल फोन चोरी किए।
  • चोरी हुए मोबाइल्स की कुल कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए आंकी गई है।
  • सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की गतिविधियों की जांच के लिए विशेष टीम गठित।

Gariyaband Crime News: गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक बड़ी चोरी की वारदात ने शहर के लोगों को हैरान कर दिया है। शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले बाजार में स्थित एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल फोन उड़ा लिए। घटना देर रात की बताई जा रही है जब बाजार क्षेत्र पूरी तरह से सुनसान था।

जानकारी के मुताबिक, अमलीपदर बाजार स्थित ‘ओम मोबाइल्स’ नाम की दुकान में रविवार देर रात चोरों ने सेंधमारी की, चोर दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और बड़ी ही चालाकी से करीब 70 महंगे मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि चोरी हुए मोबाइल की कुल कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए के बीच है। मोबाइल दुकान के संचालक राकेश अग्रवाल ने सुबह दुकान का शटर आधा खुला देखा तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो काउंटर, अलमारियाँ और स्टॉक रैक खाली थे। चोरी की सूचना मिलते ही अमलीपदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की।

पहली बार उनकी दुकान को नहीं निशाना बनाया गया

राकेश अग्रवाल के मुताबिक ये पहली बार नहीं है जब उनकी दुकान को निशाना बनाया गया हो। करीब एक साल पहले भी 3 से 4 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो चुके हैं तब भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिला था। इस बार की वारदात पहले की तुलना में कहीं बड़ी है जिससे साफ है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ ये चोरी अंजाम दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान की बैक वॉल में गैस कटर या किसी धारदार औजार से सेंध लगाई और अंदर घुसकर महंगे मोबाइल मॉडल्स को चुना। पुराने या कम कीमत वाले मोबाइल को वहीं छोड़ दिया गया। इससे पुलिस का मानना है कि वारदात प्रोफेशनल गैंग द्वारा की गई है।

सीसीटीवी से रात में घूमने वालों पर है नजर

अमलीपदर थाना प्रभारी प्रवीण ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। टीम बाजार क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज रात में घूमने वाले संदिग्धों और हाल ही में रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन से रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। शहर के व्यापारी संघ ने कहा है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाएँ व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- 

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, 30 शहरों में 20 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

Dhirendra Shastri: प्रेमानंद महाराज से अचानक मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, चरणों में झुक लिए आशीर्वाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

चोरी की घटना कब और कहाँ हुई?

यह वारदात रविवार देर रात अमलीपदर बाजार (गरियाबंद जिला) में हुई, जब बाजार क्षेत्र पूरी तरह सुनसान था।

कितने मोबाइल चोरी हुए और उनकी कीमत कितनी थी?

करीब 70 मोबाइल फोन चोरी हुए, जिनकी कीमत 8–10 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है।

पुलिस की क्या कार्रवाई चल रही है?

पुलिस ने विशेष जांच टीम बनाई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है।