प्रशासनिक अफसरों के बंपर तबादले, एक साथ 50 IFS अफसरों का तबादला आदेश जारी
प्रशासनिक अफसरों के बंपर तबादले, एक साथ 50 IFS अफसरों का तबादला आदेश जारी! Bumper Transfer of IFS Officers in Chhattisgarh
mahandi bhawan
रायपुर: Transfer of IFS Officers छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में भारतीय वन सेवा के 50 अफसरों का नाम शामिल है। यह आदेश महानदी भवन स्थित वन विभाग से जारी किया गया है।
Transfer of IFS Officers सीएम ऑफिस की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया है कि राज्य शासन #Chhatisgarh द्वारा भारतीय वन सेवा @CentralIfs अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पद पर अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है।
राज्य शासन #Chhatisgarh द्वारा भारतीय वन सेवा @CentralIfs अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पद पर अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है#Transfers pic.twitter.com/OHY1PVwRT7
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 21, 2022

Facebook



