2024 में करीब डेढ़ हजार नक्सली हुए कम, बस्तर IG ने कहा जल्द नक्सल मुक्त होगा बस्तर

Bastar IG Sundar Raj P on Naxal: बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने बताया कि जल्द ही बस्तर नक्सली मुक्त होगा। इस दिशा में लगातार अंतरराज्य समन्वय के साथ पुलिस काम कर रही है। खासतौर पर माओवादियों के लिंकिंग कॉरिडोर पर नजर रखी जा रही है।

2024 में करीब डेढ़ हजार नक्सली हुए कम, बस्तर IG ने कहा जल्द नक्सल मुक्त होगा बस्तर

Bastar IG Sundar Raj P on Naxal

Modified Date: September 8, 2024 / 09:48 pm IST
Published Date: September 8, 2024 9:47 pm IST

जगदलपुर: Bastar IG Sundar Raj P on Naxal बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने बताया कि जल्द ही बस्तर नक्सली मुक्त होगा। इस दिशा में लगातार अंतरराज्य समन्वय के साथ पुलिस काम कर रही है। खासतौर पर माओवादियों के लिंकिंग कॉरिडोर पर नजर रखी जा रही है।

बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर की सीमा क्षेत्र और तेलंगाना के छत्तीसगढ़ सीमा से लगे भद्रादी कोत्तागुडम में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक हफ्ते के दौरान 12 माओवादी मारे गए हैं। इसमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का कमांडर रणधीर भी शामिल है। बस्तर में लंबे समय के बाद किसी शीर्ष नक्सली कमांडर को मार गिराने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।

read more:  Triple Murder in Raigarh : ट्रिपल मर्डर से दहला रायगढ़, गर्भवती महिला, पति और बेटे को उतारा मौत के घाट 

 ⁠

वहीं एक साथ सीमावर्ती क्षेत्र में भी ऑपरेशन होने से नक्सलियों को भाग निकलने का मौका भी खत्म हो गया है। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के सरहदी इलाकों में लगातार तेलंगाना और बस्तर पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने बताया कि जल्द ही बस्तर नक्सली मुक्त होगा। इस दिशा में लगातार अंतरराज्य समन्वय के साथ पुलिस काम कर रही है। खासतौर पर माओवादियों के लिंकिंग कॉरिडोर पर नजर रखी जा रही है। जिससे उनकी उपस्थिति और गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही मौके पर फोर्स रवाना की जाती है। अब इन कॉरिडोर का इस्तेमाल नक्सली आसानी से नहीं कर सकेंगे और एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग निकलने का मौका भी नक्सलियों के पास नहीं होगा।

read more: Korba Bango Murder News: ब्लूटूथ स्पीकर के लिए सनसनीखेज हत्या.. भाई ने भाई को ही उतारा मौत के घाट, चुपचाप दफना दी लाश..

सुंदर राज पी ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, 669 गिरफ्तार किए गए एवं 656 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com