खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगा मतदान
खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान! By elections date announced for Khairagarh constituency, read to know the date
रायपुर: Khairagarh constituency निर्वाचन आयोग ने खौरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से किए गए घोषणा के अनुसार इसी सीट पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना होगी।
Khairagarh constituency बता दें कि खैरागढ़ विधायक रहे देवव्रत सिंह का 4 नवंबर 2021 को निधन हो गया था। दिल का दौरा पड़ने के चलते देवव्रत का निधन हुआ था। वे जेसीसीजे से विधायक थे। देवव्रत सिंह के निधन के बाद से खैरागढ़ सीट खाली है, जिसके लिए आज निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
राज परिवार के सदस्य थे देवव्रत सिंह
देवव्रत सिंह खैरागढ़ राज परिवार के सदस्य थे। उनके निधन से परिवार और समर्थकों में शोक की लहर है। लंबे समय तक कांग्रेस में रहे देवव्रत सिंह ने बाद में पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ज्वाइन कर ली थी। पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया और जीत दर्ज करने में सफल रहे।
Read More: ‘Kumkum Bhagya’ की रिया मेहरा बनी मां, डिलीवरी के बाद अस्पताल में भर्ती हैं पूजा बनर्जी

Facebook



