CM Sai Cabinet Meeting: कल होगी सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
CM Sai Cabinet Meeting: कल होगी सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
CG Hindi News/ Image source: IBC24 File Image
- 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक।
- गर्मी, जल संकट और बिजली की स्थिति पर चर्चा संभावित।
- नई जनकल्याणकारी योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी।
रायपुर: CM Sai Cabinet Meeting छत्तीसगढ़ सरकार मंगलवार, 30 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक करने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। यह बैठक सुबह 11:30 बजे मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शुरू होगी।
CM Sai Cabinet Meeting सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। राज्य में लगातार बढ़ती गर्मी, पानी और बिजली संकट, साथ ही प्रशासनिक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि बैठक में जनहित से जुड़ी योजनाओं को गति देने, और मौजूदा हालात को देखते हुए राहत उपायों पर काम करने को प्राथमिकता दी जा सकती है। साथ ही यह भी संभावना है कि कुछ विभागों की प्रस्तावित नई योजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है।

Facebook



