भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ पोल खोल अभियान, पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगी शुरूआत

भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ पोल खोल अभियान : Campaign against Bhupesh Sarkar's disobedience

  •  
  • Publish Date - September 9, 2022 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

BJP leader's statement

रायपुरः अब प्रदेश बीजेपी की SC-ST और पिछड़ा वर्ग मोर्चा भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके शुभारंभ के लिए पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिन को चुना गया है। इस अभियान के तहत पार्टी नेता और कार्यकर्ता जिलेवार गांवों और कस्बों का दौर कर लोगों को राज्य सरकार की वादाखिलाफी से अवगत कराएंगे।

Read more : मंत्री.. बयान.. विवाद, ‘गरबा के बहाने लव जिहाद’! क्या गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं की एंट्री लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा? 

वहीं, कांग्रेस का कहना है कि वो सूबे में हर वर्ग के लिए काम कर रही। उसे बीजेपी से कोई सर्टिफेकेट की जरूरत नहीं है। अब विधानसभा चुनाव को महज सालभर का वक्त बचा है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को उनके वादे और दावों की याद दिला रही है।