BJP leader's statement
रायपुरः अब प्रदेश बीजेपी की SC-ST और पिछड़ा वर्ग मोर्चा भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके शुभारंभ के लिए पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिन को चुना गया है। इस अभियान के तहत पार्टी नेता और कार्यकर्ता जिलेवार गांवों और कस्बों का दौर कर लोगों को राज्य सरकार की वादाखिलाफी से अवगत कराएंगे।
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि वो सूबे में हर वर्ग के लिए काम कर रही। उसे बीजेपी से कोई सर्टिफेकेट की जरूरत नहीं है। अब विधानसभा चुनाव को महज सालभर का वक्त बचा है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को उनके वादे और दावों की याद दिला रही है।