Bhopal Fire Live Video: राजधानी के इस इलाके में लगी भीषण आग.. उठने लगी ऊँची-ऊँची लपटे, जानें कैसे पाया गया काबू

  • Reported By: Sakshi Tripathi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 01:30 PM IST

Bhopal Fire Live Video/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • देर रात करीब 3:30 बजे भोपाल के टिम्बर मार्केट में भीषण आग लगी।
  • आग में डेकोरेटर्स का शोरूम, गोदाम और आरा मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
  • हादसे में 6 से 8 कर्मचारी झुलसे, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Bhopal Timber Market Fire भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात करीब तीन बजे टिम्बर मार्केट में भीषण आग लग गई। आग डेकोरेटर्स के शोरूम और गोदाम में लगी और देखते ही देखते आरा मशीन तक पहुँच गई। इस हादसे में लाखों से करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। इस पूरी घटना में आरा मशीन में काम कर रहे 6 से 8 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और रात भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

देर रात तीन बजे लगी आग

Bhopal Timber Market Fire  मिली जानकारी के अनुसार, पातरा नाले के पास स्थित भोपाल डेकोरेटर्स के शोरूम और गोदाम में देर रात करीब साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गई। सबसे पहले शोरूम में आग लगी और देखते ही देखते आरा मशीन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आरा मशीन में काम कर रहे 6 से 8 कर्मचारी भी बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें मौके पर ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। Bhopal Timber Market Fire

हर एंगल से की जा रही जांच

Bhopal Timber Market Fire  फायर ब्रिगेड के साथ पोकलेन, जेसीबी मशीन और कई टैंकरों की मदद से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि रात से लेकर अब तक धुएँ का गुबार उठता नजर आता रहा। इस पूरे मामले में डेकोरेटर के मालिक ने बताया कि सब कुछ जलकर खाक हो गया है, कुछ भी नहीं बचा। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये से अधिक के माल के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, पुलिस प्राथमिक दृष्टि से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रही है, हालांकि साजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। Bhopal Timber Market Fire

इन्हे भी पढ़े :

भोपाल टिम्बर मार्केट में आग कब और कहां लगी?

आग देर रात करीब साढ़े तीन बजे पातरा नाले के पास स्थित भोपाल टिम्बर मार्केट में लगी।

इस आग में कितना नुकसान हुआ है?

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग में एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

आग लगने का कारण क्या बताया जा रहा है?

पुलिस प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को कारण मान रही है, हालांकि साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया गया है।