आंध्र प्रदेश में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

आंध्र प्रदेश में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 01:41 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 01:41 PM IST

सुरप्पागुडेम (आंध्र प्रदेश), 27 दिसंबर (भाषा) एलुरु जिले के सुरप्पागुडेम में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, शादी की सजावट का काम करने वाले तीन युवकों को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सुरप्पागुडेम फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।”

अधिकारी के मुताबिक, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, घटना में शामिल वाहन की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश