रविशंकर यूनिवर्सिटी का आदेश बेअसर, 11 बजे के बाद भी कॉलेज परिसर में उत्तर लिख रहे परीक्षार्थी

11 बजे के बाद भी कॉलेज परिसर में उत्तर लिख रहे परीक्षार्थीः Candidates not following the guidelines issued for online examination

रविशंकर यूनिवर्सिटी का आदेश बेअसर, 11 बजे के बाद भी कॉलेज परिसर में उत्तर लिख रहे परीक्षार्थी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: April 18, 2022 11:45 pm IST

रायपुरः  रविशंकर यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षाएं जारी हैं। लेकिन कॉलेज परिसर में बैठकर नहीं लिखने का निर्देश बेअसर है। यूनिवर्सिटी का आदेश है कि सुबह के 11 बजे के बाद कोई भी परीक्षार्थी कॉलेज परिसर में उत्तर न लिखे। ये आदेश छात्रों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के लिए भी मुसीबत का सबब बन रहा है। क्योंकि हिदायत मिलने के बाद भी स्टूडेंट कॉलेज परिसर में ही, गार्डन में बैठकर दोस्तों के साथ मिलकर उत्तर पुस्तिकाओं में लिख रहे हैं।

Read more : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटें में दोगुनी हुई मरीजों की संख्या, केंद्र सरकार ने केरल सरकार को दिया ये निर्देश 

वहीं कॉलेजों के पास ये चुनौती है कि कैसे वे तय समय पर उत्तर पुस्तिका उनसे लें और समय से बंडल बनाकर यूनिवर्सिटी के पास जमा करें। क्योंकि विश्वविद्यालय के अनुसार छात्रों को 8 बजे से लिखना शुरू करना है और 11 बजे के बाद जमा करना है। लेकिन ज्यादातर छात्र 2 बजे से कॉलेजों में आना शुरू करते हैं, जिसके बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने में देरी लग रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।