रायपुर में कारोबारी के कार्यालय के बाहर फायरिंग का मामला, एक आरोपी को हरियाणा से लेकर आई पुलिस
raipur crime news today: जसवंत पर आरोप है कि उसने शूट आउट की घटना में अपराधियों को पिस्टल उपलब्ध कराया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल पिस्टल जब्त की है।
Rapper Rich Homie Quan passed away
रायपुर। raipur crime news today, रायपुर तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पिछले माह हुए कारोबारी के कार्यालय के बाहर कार में फायरिंग मामले में पुलिस घटना में शामिल आठवें हरियाणा निवासी आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश तथा आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक शूट आउट मामले में हरियाणा, सिरसा निवासी जसवंत सिंह उर्फ बग्गू को गिरफ्तार किया है। जसवंत पर आरोप है कि उसने शूट आउट की घटना में अपराधियों को पिस्टल उपलब्ध कराया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल पिस्टल जब्त की है।
बता दें की फायरिंग मामले में शामिल एक अन्य बदमाश विक्रम को झारखंड पुलिस ने अपने यहां के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस विक्रम से पूछताछ करने प्रोटेक्शन वारंट पर रायपुर लाने की बात कह रही है। हालांकि विक्रम का अब तक पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट हासिल नहीं किया है। विक्रम को लेकर रायपुर पुलिस झारखंड पुलिस के संपर्क में है। साथ ही उसके अपराध के बारे में झारखंड पुलिस से जानकारी हासिल कर रही है।
read more: उत्तर प्रदेश: सिपाही को अवकाश नहीं देने और उसकी पत्नी की मौत मामले में जांच के आदेश
पुलिस के अनुसार शूट आउट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वापस हरियाणा पहुंचने के बाद ईस्तेमाल किए हुए पिस्टल जसवंत को वापस लौटा दी थी। पिस्टल उपलब्ध कराने के एवज में अमन साव गैंग के बदमाशों ने जसवंत के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी किए हैं।

Facebook



