13 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला, 9 महीने बाद असम से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Case of fraud of Rs 13 lakh: आरोपी परीक्षित ने फाइनेंस कंपनी में इवेंस्टमेंट कर दोगुना रकम करने का झांसा देकर आऱोपी को फंसाया था औऱ् 6 महीने के अंदर किश्तों में 13 लाख रुपए जमा कराए थे।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 07:57 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 07:57 PM IST

Case of fraud of Rs 13 lakh, arrested by Assam police after 9 months

भिलाई। भिलाई नगर कोतवाली थाना पुलिस ने करीब 9 महीने पहले 13 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आऱोपी को आसाम के होजाई से गिरफ्तार किया है। आरोपी परीक्षित ने फाइनेंस कंपनी में इवेंस्टमेंट कर दोगुना रकम करने का झांसा देकर आऱोपी को फंसाया था औऱ् 6 महीने के अंदर किश्तों में 13 लाख रुपए जमा कराए थे।

read more: किसान से रुपये ले रहा था धान खरीदी प्रभारी, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

जब प्रार्थी को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने भिलाई नगर थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जमा किए गए रकम के खातों को खंगालना शुरू किया औऱ् मोबाइल नंबर के आधार पर आऱोपी की लोकेशन असम में खोज निकाली। पुलिस जब आऱोपी तक पहुंची तो आरोपी ने धोखाधड़ी करना भी स्वीकार किया।

read more: Uttarakhand News : ‘आदर अभिनन्दन, आभार मिशन सिलक्यारा’ कार्यक्रम में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, श्रमिक संगठनों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार..

इस पूरी कार्रवाई में भिलाई कोतवाली पुलिस के साथ एसीसीयू की टीम ने खास भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई अन्य राज्यों के लोगों से भी धोखाधड़ी की है। वह चंडीगढ़ में अपनी फाइनेंस कंपनी होने की जानकारी देकर विज्ञापन देता था औऱ् लोग इसी विज्ञापन के जरिए झांसे में आते थे।