CG Transfer Order Issue | Photo Credit: IBC24
कांकेर: CG Transfer Order Issue कांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसके बाद से हिंदू समाज में काफी आक्रोश है। तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने अंतागढ़ के अपर कलेक्टर अंजोर पैकरा को उनके पद से हटा दिया गया है। वहीं आमाबेड़ा के तहसीलदार सुधीर खालको को भी पद से हटाने का आदेश जारी किया गया है।
CG Transfer Order Issue कलेक्टर के आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक को अंतागढ़ का नया प्रभार सौंपा गया है, जबकि कुणाल सरवैया को आमाबेड़ा का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है। इन बदलावों के आदेश कांकेर कलेक्टर ने जारी किए हैं।
आपको बता दें कि कांकेर में धर्मान्तरण के मामले को लेकर इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। जिसको लेकर सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।