Raipur Ganesh Pandal: गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने का मामला, बजरंग दल, शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे लाखेनगर, पंडाल की लाइट को करवाई बंद
Raipur Ganesh Pandal: गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने का मामला, बजरंग दल, शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे लाखेनगर, पंडाल की लाइट को करवाई बंद
Raipur Ganesh Pandal | Photo Credi: IBC24
- रायपुर के लाखे नगर गणेश पंडाल में आइटम सांग और AI प्रतिमा विवाद
- बजरंग दल, शिवसेना और विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
- पुलिस बल तैनात, माहौल शांत कराने की कोशिश
रायपुर: Raipur Ganesh Pandal रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने और प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। यहां बड़ी संख्या में बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता यहां पहुंचे हुए हैं और हंगामा शुरू कर दिया है।
Raipur Ganesh Pandal कार्यकर्ताओं ने समिति पर कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही। उनका आरोप है कि अश्लील गाने बजाने और भगवान गणेश की प्रतिमा का गलत स्वरूप बनाने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात हो गई है और माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर पंडाल की लाइट को बंद करवा दी गई है। फिलहाल पुलिस समिति सदस्यों और विरोध कर रहे संगठनों से बातचीत कर रही है, ताकि माहौल शांत कराया जा सके।

Facebook



