CBI Raid in CG: भूपेश के घर पड़ा छापा तो गरमाई सियासत, कांग्रेस ने उठाए ये सवाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब

भूपेश के घर पड़ा छापा तो गरमाई सियासत, कांग्रेस ने उठाए ये सवाल, CBI Raid in CG: Politics heated up when Bhupesh's house was raided, Congress raised these questions

CBI Raid in CG: भूपेश के घर पड़ा छापा तो गरमाई सियासत, कांग्रेस ने उठाए ये सवाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब

Jagadalpur News / image Source: File

Modified Date: March 26, 2025 / 01:18 pm IST
Published Date: March 26, 2025 12:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • CBI ने महादेव सट्टा एप मामले में भूपेश बघेल और अन्य नेताओं के घरों पर छापेमारी की।
  • कांग्रेस ने इसे भाजपा की राजनीतिक साजिश और एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
  • भाजपा ने CBI की कार्रवाई को निष्पक्ष बताया और कांग्रेस को जांच में सहयोग करने की सलाह दी।

रायपुरः महादेव सट्टा एप मामले में को लेकर बुधवार को सीबीआई की टीम ने रायपुर और भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई IPS अफसरों के घर छापेमार कार्रवाई की। वहीं विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई निवास पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा कई आईपीएस अफसरों के ठिकानों पर भी अभी जांच चल रही है। छत्तीसगढ़ में हुई इस छापेमारी को लेकर अब सियासत भी गर्म हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस नेताओं ने इस द्वेशपूर्ण कार्रवाई कहा तो दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है।

Read More : Forest fire in South Korea: तेज हवाओं के बीच जंगलों में लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत, 19 घायल, 43 हजार एकड़ में ​फैली भूमि जलकर खाक 

छापे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि CBI कई जगहों पर पहुंचने की जानकारी हुई है। किस विषय पर छापा पड़ा है यह नहीं मालूम है। कई मुद्दों पर CBI जांच चल रही है। सदन में नेता प्रतिपक्ष ने CBI पर विश्वास जताया है। कांग्रेस के अधिकतम लोगों को CBI पर विश्वास है। कांग्रेस में कुछ लोग हैं जो गड़बड़ी किए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि CBI की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है। CBI की किसी पार्टी की नहीं होती है। जहां गड़बड़ी होती है, वहां कार्रवाई करती है। कांग्रेस चुनाव के समय केंद्रीय एजेसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाती थी, अब तो चुनाव भी नहीं है, फिर भी कार्रवाई हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है।
कांग्रेस के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए।

 ⁠

Read More : CM Yogi on Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘देश और मुसलमानों दोनों के लिए फायदेमंद होगा बिल’ 

कांग्रेस नेताओं ने कही ये बात

छापे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है। पहले ED फिर CBI – जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।

Read More : Dream11 Winner Jagarnath Sidar: रातोंरात करोड़पति बना छत्तीसगढ़ के किसान का बेटा, ड्रीम 11 पर इस तरह बेस्ट टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

नेता प्रतिपक्ष महंत बोले- यह कार्रवाई लोकतंत्र के लिए खतरनाक

वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने एक्स पर लिखा कि ED, CBI, IT केंद्रीय एजेंसीयों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम है। हर नाकाम कोशिश के बाद, आज CBI पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है। सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है,लेकिन ये सत्ता के अन्याय के सिवाय कुछ नहीं। आप सत्य एवं न्याय के पथ पर है तो ईश्वर आपके साथ है, फिर अंतर नहीं पड़ता कौन आपके विरुद्ध है, निश्चिंत रहे, सत्य की जीत होंगी अन्याय की हार..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।