कोरोना संक्रमण के मामले में देश में 234वें नंबर पर सुकमा, केंद्र सरकार ने जारी की कोरोना प्रभावित जिलों की सूची
कोरोना संक्रमण के मामले में देश में 234वें नंबर पर सुकमा! Central Government Issued List of Corona Infected District
रायपुर: केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला 234वें नंबर पर है। आंकड़े के मुताबिक यहां संक्रमण की दर 1.56 प्रतिशत है। इसके अलावा 1.17 प्रतिशत संक्रमण की दर वाला बीजापुर 265वें और 1.11 प्रतिशत वाले संक्रमण दर वाला जांजगीर 272वें नंबर है। इसके अलावा 279 नंबर पर कांकेर, 296 नंबर पर जशपुर और 310 नंबर पर कोंडागांव है।
वहीं बस्तर संभाग के तीन जिले प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित हैं। केंद्र सरकार ने 734 जिलों की लिस्ट जारी कर राज्यों को संक्रमण दर कम करने के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सुकमा में 4, बीजापुर में 5 और जांजगीर में 14 मरीजों की पहचान हुई है।

Facebook



