तबियत खराब होने का बहाना बनाकर शादी के जोड़े में फरार हुई दुल्हन, पुलिस ने पकड़ा तो पता चला ये तो ‘लुटेरी दुल्हन’ है
तबियत खराब होने का बहाना बनाकर शादी के जोड़े में फरार हुई दुल्हन! 90000 cheated in the name of marriage, police arrested the robbed bride
भिंड: शादी के नाम पर 90 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जहां पहले शातिर गिरोह ने शादीशुदा महिला की शादी एक दिव्यांग युवक से करा दी। शादी में वरमाला, आशीर्वाद जैसी सभी रस्मे हुई। महिला ने शादी वाली दुल्हे से तबियत खराब होने का बहाना देकर छत पर जाने की इच्छा जाहिर की और शादी के जोड़े में ही छत पर पहुंची और मौका देखकर छत से कूदकर भाग गई।
वहीं, सड़क पर गस्त दे रही पुलिस ने महिला सहित 2 आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। महिला ने बताया इस सौदे में उसे 5000 मिलने वाले थे, साथ ही महिला ने स्वीकार किया है कि वह एक तलाकशुदा महिला है और उसका एक 15 साल का बच्चा भी है पुलिस ने महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read More: देसी घी में बनी बिरयानी मंगवाकर महिला अधिकारी ने नहीं दिए पैसे, ऑडियो क्लिप हुई वायरल

Facebook



