CG 1st Phase Voting Data: मतदान के अंतिम आंकड़े आएं सामने.. 50 फ़ीसदी सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, देखें विस्तृत आंकड़ा

बात करें विधानसभा वार मतदान की तो इस बार सबसे ज्यादा मतदान बस्तर सीट पर 84.67 प्रतिशत जबकि सबसे कम बीजापुर में 48.37 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 11:02 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 11:02 PM IST

CG 1st Phase Voting Data

रायपुर : प्रदेश के 20 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े सामने आ गए है। छग निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया है कि बस्तर संभाग के 12 और दुर्ग संभाग के 8 विधानसभा समेत कुल 20 सीटों के लिए औसत मतदान का प्रतिशत 78 रहा। यह आंकड़ा 2018 के चुनाव के मुकाबले 1.53% फ़ीसदी ज्यादा है।

India Today News 8 November Live Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, किया Tweet

बात करें विधानसभा वार मतदान की तो इस बार सबसे ज्यादा मतदान बस्तर सीट पर 84.67 प्रतिशत जबकि सबसे कम बीजापुर में 48.37 फ़ीसदी मतदान हुआ है। जिन 20 सीटों पर मतदान हुए है उनमे से 10 सीटों पर इस बार मतदान का प्रतिशत 80 या फिर उसे ज्यादा रहा है। देखें विधानसभावार आंकड़ा

  1. पंडरिया-75.27 प्रतिशत
  2. कवर्धा-81.24
  3. खैरागढ़-82.67
  4. डोंगरगढ़-81.93
  5. राजनांदगांव-79.12
  6. डोगरगांव-84.1
  7. खुज्जी-82.43
  8. मोहला-मानपुर-79.38
  9. अंतागढ़-79.79
  10. भानुप्रतापपुर-81
  11. कांकेर-81.14
  12. केशकाल-81.89
  13. कोण्डगांव-82.37
  14. नारायणपुर-75.06
  15. बस्तर-84.67
  16. जगदलपुर-78.47
  17. चित्रकोट-81.76
  18. दंतेवाड़ा-69.88
  19. बीजापुर-48.37
  20. कोंटा-63.14 प्रतिशत।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें