CG 1st Phase Voting Data
रायपुर : प्रदेश के 20 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े सामने आ गए है। छग निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया है कि बस्तर संभाग के 12 और दुर्ग संभाग के 8 विधानसभा समेत कुल 20 सीटों के लिए औसत मतदान का प्रतिशत 78 रहा। यह आंकड़ा 2018 के चुनाव के मुकाबले 1.53% फ़ीसदी ज्यादा है।
बात करें विधानसभा वार मतदान की तो इस बार सबसे ज्यादा मतदान बस्तर सीट पर 84.67 प्रतिशत जबकि सबसे कम बीजापुर में 48.37 फ़ीसदी मतदान हुआ है। जिन 20 सीटों पर मतदान हुए है उनमे से 10 सीटों पर इस बार मतदान का प्रतिशत 80 या फिर उसे ज्यादा रहा है। देखें विधानसभावार आंकड़ा