Mohit Sahu Suicide Attempt: छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मोहित साहू ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस के साथ मारपीट करने का है आरोप

Ads

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मोहित साहू ने की आत्महत्या की कोशिश, CG Actress Harassment Case, Mohit Sahu Suicide Attempt

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 03:40 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 03:42 PM IST

रायपुरः Mohit Sahu Suicide Attempt: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) एक्ट्रेस से मारपीट मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मामले के आरोपी फिल्म निर्माता मोहित साहू ने आत्महत्या की कोशिश की है। उन्होंने फिनायल का सेवन कर लिया है। मोहित साहू को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) के फिल्म निर्माता मोहित साहू ने अपनी गर्लफ्रेंड से बेरहमी से मारपीट की है। हमले में युवती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद वह लहूलुहान हालत में पुरानी बस्ती थाने पहुंची, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में रायपुर की पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी मोहित साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बिना रस्म के ही शादी करने का आरोप

Mohit Sahu Suicide Attempt: पुलिस के अनुसार पीड़िता छत्तीसगढ़ी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस काम करती है। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर बिना रस्म के शादी की और बाद में मुकर गया। उसे बंधक बनाकर रखा था। इसके बाद आरोपी मोहित साहू शादी की बात सार्वजनिक करने नहीं करने को लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की थी। कैंची, झारा और लकड़ी से उन पर हमला किया था। इधर IBC24 से बातचीत में युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहित ने उसे एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा। शादी करने का वादा किया और शादी करने का ढोंग भी किया, लेकिन जब युवती ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की बात कहने लगी तो मोहित भड़क गया। इसके बाद मार-मार कर उसे अधमरा कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा है और छानबीन जारी है। वहीं घटना के बाद से मोहित साहू फरार है। बता दें कि शादीशुदा होने के बावजूद मोहित साहू ने एक्ट्रेस के साथ प्यार के बाद शादी करने बात की, लेकिन जब रिश्ता निभाने की नौबत आई तो उसने लड़की को बंधक बनाया और बुरी तरह से पीटा। युवती का आरोप है कि मोहित ने अपनी रसूख और पहुंच का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें