CG Assembly Election 2023 : हमले पर उलट बयानी, सियासत तेरी यही कहानी
CG Assembly Election 2023 : सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सार्वजनिक कार्यक्रम में हुई इस घटना ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर
CG Assembly Election 2023
रायपुर : CG Assembly Election 2023 : खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू को चाकू के हमले में जख्मी होने के बाद अस्पताल लाया गया है। राजनांदगांव जिले के जोंधरा गांव में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में ये घटना हुई। शराब के नशे में धुत एक युवक मंच पर चढ़ गया और उसने चाकू से विधायक पर हमला कर दिया। बचाव की कोशिश करते हुए विधायक ने उसे रोका और उनका हाथ जख्मी हो गया। विधायक के PSO के आरोपी युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें : MP Politics : चुनावी दंगल, जनता मौन, भाड़े का टट्टू कौन? चुनाव से पहले गरमाई सियासत
CG Assembly Election 2023 : सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सार्वजनिक कार्यक्रम में हुई इस घटना ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चुनाव नजदीक है, लिहाजा विपक्ष ने सीधे-सीधे इसे प्रदेश की कानून व्यवस्था से जोड़ दिया। सीधे आरोप लगा दिया कि ये हमला छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहू-बेटियों पर हुआ है। जब हमले सियासी हुए, तो कांग्रेस के प्रदेश मुखिया ने भी एक सवाल उठा दिया कि कहीं ये बीजेपी का प्लान तो नहीं?
CG Assembly Election 2023 : चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, हर कोई चुनावी मोड में है। यही वजह है कि हर एक घटना को सियासी चश्मे से देखा जा रहा है। वैसे भी हमला विधायक पर हुआ है, तो इसे सामान्य तौर पर नहीं लिया जा सकता जाहिर है चुनावी दौर है, तो हर बात का बतंगड़ बनेगा और हर तिल का बनेगा ताड़..?

Facebook



