विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दी पोला पर्व की बधाई, किसानों को अच्छे फसल की प्राप्ति के लिए की कामना

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दी पोला पर्व की बधाई! CG Assembly Speaker Charandas Mahant congratulated Pola festival

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 06:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पोला त्योहार की प्रदेशवासियों को बधाई शुभकामनाएं दी है।

Read More: नेताजी ने वैक्सीनेशन सेंटर में महिला सरपंच को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

डॉ महंत ने कहा कि, पारंपरिक पर्व पोला, खरीफ फसल के द्वितीय चरण का कार्य पूरा हो जाने व फसलों के बढ़ने की खुशी में मनाया जाता है। इस दिन किसानों द्वारा बैलों की पूजन कर कृतज्ञता दर्शाते हुए प्रेम भाव अर्पित किया जाता है। क्योंकि बैलों के सहयोग से ही खेती कार्य किया जाता है । वही पोला पर्व की पूर्व रात्रि को गर्भ पूजन किया जाता है । ऐसा माना जाता है कि इसी दिन अन्न माता गर्भ धारण करती है । अर्थात धान के पौधों में दूध भरता है । इसी कारण पोला के दिन किसी को भी खेतों में जाने की अनुमति नहीं होती । प्रतिष्ठित सभी देवी-देवताओं के पास जाकर विशेष पूजा-आराधना करते हैं। किसान गौमाता और बैलों को स्नान कराकर श्रृंगार करते हैं सींग और खुर यानी पैरों में माहुर, लगाएंगे, गले में घुंघरू, घंटी, कौड़ी के आभूषण पहनाकर पूजा करते है।

Read More: अगले दो हफ्ते तक रहेगा लॉकडाउन! बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

डॉ महंत ने बताया कि, परंपराओं अनुसार ग्रामीण इलाकों में युवतियां नंदी बैल, साहड़ा देव की प्रतिमा स्थल पर पोरा पटकने जाएंगी। नंदी बैल के प्रति आस्था प्रकट करने के लिए अपने-अपने घर से लाए गए मिट्टी के खिलौने को पटककर फोड़ेंगी। मान्यता है कि, कान्हा जब छोटे थे और वासुदेव-यशोदा के यहां रहते थे, तब कंस ने कई बार कई असुरों को उन्हें मारने भेजा था। एक बार कंस ने पोलासुर नामक असुर को भेजा था, जिसे भी कृष्ण ने मार दिया था। वह दिन भाद्रपद अमावस्या का था इसलिए इसे पोला कहा जाता है।

Read More: राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी, गिनी की राजधानी कोनाक्री में रविवार तड़के हुई घटना