CG Bastar Assembly Seat: बस्तर में कांग्रेस को बड़ी राहत.. बागी टी वी रवि ने वापिस लिया नामांकन, जाने कैसे हुआ मान-मनौव्वल

गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता टीवी रवि ने 2018 विधानसभा चुनाव में भी दावेदारी की थी। लेकिन इन्हें 2023 में भी टिकट नहीं मिला।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2023 / 06:28 PM IST,
    Updated On - October 22, 2023 / 06:28 PM IST

बस्तर : दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर में कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बनने वाले टीवी रवि ने कोई लेकर बड़ा अपडेट समें आया है। रवि ने अपना नॉमिनेशन वापिस ले लिया है। टिकट नहीं मिलने के बाद टीवी रवि ने बागी रुख अख्तियार कर लिया था। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर लिया था। वही कांग्रेस के जतिन जायसवाल की तरफ से हुए मान मनौव्वल के बाद उन्होंने अपना फैसला बदला और अपना नामांकन वापिस ले लिया। इस तरह कांग्रेस ने भी राहत की सांस ली है।

Korba Crime News: 48 घंटे बाद भी खाली है कोरबा पुलिस के हाथ.. नहीं पकड़ में आये चैन स्नेचिंग के आरोपी, दो महिलाओं को बनाया था शिकार

गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता टीवी रवि ने 2018 विधानसभा चुनाव में भी दावेदारी की थी। लेकिन इन्हें 2023 में भी टिकट नहीं मिला। जबकि जगदलपुर से कांग्रेस ने जतिन जायसवाल को टिकट दिया है। जिससे नाराज नेता रवि ने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली की शक्ल में निर्दलीय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया था। खुद cm बघेल ने भी टी वी रवि को समझाइस दी थी। वही स्थानीय प्रत्याशी के मान मनौव्वल के बाद अब रवि ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें