Korba Crime News: 48 घंटे बाद भी खाली है कोरबा पुलिस के हाथ.. नहीं पकड़ में आये चैन स्नेचिंग के आरोपी, दो महिलाओं को बनाया था शिकार

Korba Chain Snatching Case 48 घंटे बाद भी खाली है कोरबा पुलिस के हाथ.. नहीं पकड़ में आये चैन स्नेचिंग के आरोपी, दो महिलाओं को बनाया था शिकार

Korba Crime News: 48 घंटे बाद भी खाली है कोरबा पुलिस के हाथ.. नहीं पकड़ में आये चैन स्नेचिंग के आरोपी, दो महिलाओं को बनाया था शिकार

Korba Chain Snatching Case

Modified Date: October 20, 2023 / 11:59 pm IST
Published Date: October 20, 2023 11:59 pm IST

कोरबा: जिले में हुई चैन स्नैचिंग के आरोपियों का 48 घंटे के बाद भी सुराग नहीं मिल सका है। दरअसल बुधवार के देर शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने हुई।

AUS vs PAK Highlights: नहीं काम आया पाक का संघर्ष.. कंगारुओं के आगे टेके घुटने, 62 रनों से दी मात, देखें स्कोरकार्ड

दरअसल अस्पताल कॉलोनी में जमुना देवी नायक अपनी स्वास्थ्य कर्मी पुत्री के साथ निवास करती है। वह प्रतिदिन की तरह कॉलोनी में ही रहने वाली हेमलता राजपूत के साथ आरती के लिए नवदुर्गा मंदिर गई हुई थी। वे दोनों आरती कर कॉलोनी लौट रहे थे। इसी दौरान अस्पताल के मुख्य द्वार में बाइक सवार दो युवक खड़े मिले, जो चेहरे को पूरी तरह से ढंके हुए थे। जमुना और हेमलता कुछ समझ पाती, इससे पहले बाइक के पीछे बैठा बदमाश जमुना के समीप जा पहुंचा। वह जमुना के गले से दो तोला वजनी सोने के हार को छीन कर भागने लगा। हेमलता मदद के लिए शोर मचाने लगी। इस बीच बाइक सवार मौके से भाग निकले। घटना के थोड़ी ही देर बाद बाइकर्स गैंग ने दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया।

 ⁠

CG AIIMS Fraud Case: एम्स का जूनियर एकाउंटेंट अरेस्ट.. 27 लाख का गबन 5 करोड़ तक पहुँचने की आशंका, ऐसे हुआ पूरा फर्जीवाड़ा

आरपी नगर फेस-1 के आवास क्रमांक एमआईजी 34 में रहने वाली सरिता देवी घर के सामने टहल रही थी। इसी बीच नकाबपोश युवक बाइक में सवार होकर पहुंचे। वे बिना समय गंवाए सरिता देवी के गले से करीब एक तोला वजनी सोने की चेन को लूट कर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महज आधे घंटे के भीतर चेन स्नेचिंग की दो वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Dheeraj Dubey IBC24

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown