CG : रोजगार कार्यालयों का घेराव करेगी भाजपा, पीसीसी चीफ ने कसा तंज
रोजगार कार्यालयों का घेराव करेगी भाजपा, पीसीसी चीफ से कसा तंज:CG Congress will lay siege to BJP's employment office
CG Congress will lay siege to BJP's employment office
CG Congress will lay siege to BJP’s employment office : रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है। पीसीसी चीफ मोहन मरकम ने बयान दिया है कि भाजपा के रोजगार कार्यालय का घेराव करेगी। भाजपा ने 2003 की घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। सरकार ने 25 हजार भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। 15 साल बीजेपी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से बाहर के युवाओं को रोजगार देती थी। छग सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है।
read more : मैच के बाद फिर सामने आए कोहली-गांगुली, इस बार एक दूसर से हाथ…देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



