CG Board Exam 2024: कल से शुरू हो रही 12वीं बोर्ड की परीक्षा, सीएम साय ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा- विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर दें परीक्षा |CG Board Exam 2024

CG Board Exam 2024: कल से शुरू हो रही 12वीं बोर्ड की परीक्षा, सीएम साय ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा- विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर दें परीक्षा

CG Board Exam 2024: कल से शुरू हो रही 12वीं बोर्ड की परीक्षा, सीएम साय ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

Edited By :   Modified Date:  February 29, 2024 / 10:17 PM IST, Published Date : February 29, 2024/10:16 pm IST

CG Board Exam 2024: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1 मार्च से 12 वीं और 2 मार्च से 10 वीं बोर्ड की शुरू हो रही परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी ने अच्छी तैयारी की होगी और आपका परीक्षा फल भी अच्छा रहेगा। मुख्यमंत्री साय ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी भय और तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो और अपना स्वाभाविक प्रदर्शन करें।

Read More: बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही… व्हाट्सएप पर लीक हुए 12वीं के दो पेपर 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी जी के ‘परीक्षा पे चर्चा‘ के दौरान बच्चों को दिए सुझावों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा है, विद्यार्थी उनके टिप्स को जरूर अपनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके परिश्रम से परिणाम निर्धारित होते है। साल भर आपने जो पढ़ाई और मेहनत की है उसका अच्छा परिणाम आप सभी को मिलेगा। परीक्षाएं जीवन की सफलता का अंतिम पड़ाव नहीं है। पढ़ाई आपके जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते को प्रशस्त करती है।

Read More: मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ, हितग्राहियों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, जानें कौन होगा पात्र 

CG Board Exam 2024: सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। इस निर्णय अनुसार एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इन दोनों ही परीक्षाओं में विद्यार्थियों को जिसमें ज्यादा अंक मिलेगा उसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp