CG Budget 2022 : 226 नए पदों का सृजन, 5 पुलिस चौकियों का थाने में उन्नयन, सभी थानों में CCTV, 300 बुलेट प्रूफ जैकेट की होगी खरीदी
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सीएम भूपेश ने बजट प्रस्तुत हुए कहा कि प्रदेश के 5 पुलिस चौकियों का थाने में उन्नयन किया जाएगा। पुलिस विभाग में 226 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है। CG Budget 2022: Creation of 226 new posts, upgradation of 5 police posts to police stations, purchase of CCTV, 300 bullet proof jackets
cg budget 2022
रायपुर। cg budget 2022: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सीएम भूपेश ने बजट प्रस्तुत हुए कहा कि प्रदेश के 5 पुलिस चौकियों का थाने में उन्नयन किया जाएगा। पुलिस विभाग में 226 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है। वहीं 300 नग बुलेट प्रूफ जैकेट क्रय हेतु तीन करोड़ का प्रावधान किया गया है। थानों में वाटर कूलर हेतु एक करोड़ 58 लाख और समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
विधानसभा में CM भूपेश बघेल बजट पेश कर रहे हैं, सीएम ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 659 निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, 502 सड़कों के लिए 365 करोड़ का प्रावधान किया गया है, 134 बड़े और मध्यम पुलों के लिए 103 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 8 नए विश्राम गृहों के लिए 3 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें: CG Budget 2022 : जिला पंचायत अध्यक्षों का बढ़ाया मानदेय, विधायक निधि की राशि 4 करोड़ हुई, देखें बजट के बड़े ऐलान
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सीए भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान किए। विधानसभा में CM भूपेश बघेल बजट पेश करते हुए कहा कि जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।
ये भी पढ़ें: भाजपा पार्षद की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र विधान परिषद की कार्यवाही दो बार स्थगित
बजट के अनुसार अब जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया है, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया गया है। जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया है। वहीं सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल | CM Bhupesh Baghel की घोषणा| Chhattisgarh Budget 2022

Facebook


