CG Congress Complaint: अरूण साव की गिरफ्तारी की मांग.. कांग्रेस ने BJP पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप.. जाने क्या है मामला
कांग्रेस का आरोप है कि पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा के नाम से पात्र तैयार कर एक फर्जी सर्वे रिपोर्ट राष्ट्रीय प्रभारी केसी वेणुगोपाल को भेजा गया है।
CG Congress Complaint
रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे और आखिरी चरण के मतदान के लिए आज यानी बुधवार शाम से प्रचार-प्रसार का शोरगुल पूरी थम गया है। 17 नवम्बर यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बाकी बचे 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
वही इसी बीच कांग्रेस ने भाजपा गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा के नाम फर्जी पत्र भेजे जाने की शिकायत की है। शिकायत करने वालों में सुशील आनंद शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल है।
क्या है शिकायत
कांग्रेस का आरोप है कि पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा के नाम से पात्र तैयार कर एक फर्जी सर्वे रिपोर्ट राष्ट्रीय प्रभारी केसी वेणुगोपाल को भेजा गया है। कांग्रेस ने शिकायत करते हुए मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा के प्रचार-प्रसार का काम देख रहे नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है। कांग्रेस ने यह भी चेताया है कि जो कोई भी इस फर्जी पत्र को वायरल कर रहे है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा जी के नाम से फर्जी सर्वे वायरल करने के खिलाफ आज हमने सिविल लाईन थाने में कांग्रेस महासचिव श्री मलकीत सिंह गैदू जी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित भाजपा मीडिया प्रमुख एवं उनकी मीडिया एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, हम पुलिस से जल्द से… pic.twitter.com/LhR4ikevsn
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023

Facebook



