CG Holiday News. Image Source- IBC24 Archive
रायपुरः CG Holiday News : एक नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य अपने निर्माण के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। राज्य सरकार इस वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रही है। इस बीच अब राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। साय सरकार ने 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश में सभी स्कूल कालेजों में स्थानीय व सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। 1 नवंबर को शनिवार है, लिहाजा कार्यालयों में पहले से ही अवकाश हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह अवकाश बैकों, कोषालयों और अन्य वित्तीय संस्थानों पर लागू नहीं होगा।
CG Holiday News : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आयोजन 1 नवंबर को होगा। आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय नेता शामिल होंगे। पीएम विजिट और राज्योत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने शुक्रवार (23 अक्टूबर) को सीएम विष्णुदेव साय राज्योत्सव स्थल पहुंचे। सीएम साय ने मौके पर अफसरों को जरुरी निर्देश दिए है और समय पर तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी। राज्योत्सव के दौरान प्रदेश के विकास कार्य की प्रदर्शनी लगाने, केंद्र सरकार से मिले अचीवमेंट अवॉर्ड की जानकारी विस्तार पूर्वक मेला स्थल में पहुंचे लोगों को बताने के निर्देश दिए है।
राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव, वनमंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की थी। इस समीक्षा बैठक में मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी का नवा रायपुर आगमन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर है। इसलिए आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था को पूर्णता और भव्यता के साथ तैयार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों और समस्त विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।