CG IPS Promotion and Posting Order: छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, आनंद छाबड़ा बने ADG, देखें पूरी लिस्ट

Ads

CG IPS Promotion News: छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, आनंद छाबड़ा बने ADG, आदेश में देखें और किन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 08:57 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 09:11 PM IST

CG IPS Promotion News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • डॉ. आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी प्रमोट किया गया
  • प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी. श्रवण को आईजी बनाया गया
  • रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल समेत 8 अफसरों को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने में आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन (CG IPS Promotion and Posting Order) किया गया है। ​इस संबंध में पुलिस विभाग ने आदेश भी जारी किया है। जिसमें 2001 बैच में एडीजी बनने वालों में डॉ. आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी प्रमोट किया गया है। वहीं 2008 बैच में प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी श्रवण को आईजी प्रमोट किया गया है।

CG IPS Promotion News आईपीएस रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल समेत 8 अफसरों को प्रमोट करके डीआईजी बना दिया गया है। सलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद जिलों में पोस्टेड एसपी का पदनाम बदलकर एसएसपी हो जाएगा। इनमें जितेंद्र शुक्ला, मोहित गर्ग, यशपाल सिंह, अभिषेक पल्लव और भोजराम पटेल हैं। भोजराम इस समय मुंगेली के एसपी है।

इन्हें भी पढ़े:-

किस बैच के अधिकारी एडीजी बने हैं?

2001 बैच के डॉ. आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी प्रमोट किया गया है।

2008 बैच के किन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है?

प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी. श्रवण को आईजी बनाया गया है।

कितने अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया है?

कुल 8 अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया है।