CG Katghora Assembly Nomination: उम्मीदवार बेटे के नामांकन में पूर्व विधायक पिता बने प्रस्तावक.. जीत को लेकर दोनों ही आश्वस्त

टाघर चौक से उनके द्वारा विशाल रैली निकाली गई जिसमें उनके पिता व कटघोरा सीट से सात बार विधायक रहे बोधराम कंवर शामिल हुए। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2023 / 04:28 PM IST,
    Updated On - October 23, 2023 / 04:28 PM IST

CG Katghora Assembly Nomination

Dheeraj Dubey IBC24

कोरबा: कटघोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में खड़े पुरुषोत्तम कंवर ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। अमित जोगी के कटघोरा से चुनाव लड़ने पर उन्होंने जहां अभी कुछ तय नहीं होने की बात कही तो वहीं पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने जोगी की बात पर चुटकी ली है। घंटाघर चौक से रैली की शक्ल में कांग्रेस के कटघोरा प्रत्याशी कलेक्ट्रेट के लिए कूच किए। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ को कोसाबाड़ी चौक पर ही रोक दिया गया था। इसके बाद पुरुषोत्तम कंवर अपने पिता बोधराम कंवर और कुछ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना पर्चा दाखिल किया।

Priyanka Gandhi Visit Damoh : बुंदेलखंड दौरे पर आ रहीं प्रियंका गांधी, दमोह में जनसभा को करेंगी संबोधित 

दूसरी बार मैदान में

कोरबा की कटघोरा विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बनने की चाह पाले कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने पूरे लाव लश्कर के साथ सोमवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र जमा करने के बहाने उनके द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया। घंटाघर चौक से उनके द्वारा विशाल रैली निकाली गई जिसमें उनके पिता व कटघोरा सीट से सात बार विधायक रहे बोधराम कंवर शामिल हुए। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। गाजे बाजे के साथ हाथों में कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस की रैली कोसाबाड़ी चौक तक पहुंची जहां पुलिस ने भीड़ को रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी कलेक्ट्रेट तक पैदल गए और जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

CM Bhupesh Nomination: सीएम भूपेश के नामांकन में होगा बड़ा शक्ति-प्रदर्शन.. प्रियंका गांधी होंगी शामिल, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

वापसी की उम्मीद

कांग्रेस को पूरी उम्मीद है, कि पिछली बार की तरह इस बार भी कटघोरा की सीट उनके खाते में आएगी,इसी कामना के साथ ही उन्होंने पुरुषोत्तम कंवर को दूसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है। अपनी जीत को लेकर पुरुषोत्तम कंवर भी काफी आश्वस्त हैं।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें