CG Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में शहर सरकार के लिए वोटिंग जारी, अब तक इतने प्रतिशत मतदान, बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें
छत्तीसगढ़ में शहर सरकार के लिए वोटिंग जारी, अब तक इतने प्रतिशत मतदान, CG Nagriya Nikay Chunav Voting Percentage: 15 percent voting till 10 am
Bihar Election 2025 Date:. Image Source- IBC24 Archive
- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी
- प्रदेश के निकायों में सुबह 10 बजे तक 15.29% मतदान
- धमतरी में पोलिंग बूथ में मतदाता की मौत
रायपुरः CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। रायपुर समेत 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सुबह 10:00 बजे तक 15.29% मतदान हुआ है। अब तक 16.54% पुरुष और 14.17% महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। रायपुर नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 9% वोटिंग का अनुमान है। वहीं जगदलपुर नगर निगम में 8% प्रतिशत मतदान हुआ है। कोण्डागांव नगर पालिका में 13%, फरसगांव नगर पंचायत में 17%, बीजापुर नगर पालिका में 13.41%, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 24.39%, नारायणपुर नगर पालिका में 15% मतदान हुआ है।
Read More : शेयर बाजार खुलते ही ‘धड़ाम-धड़ाम’ गिर रहे हैं ये शेयर्स! निवेशकों में मचा हुआ है हड़कंप, जल्दी बचाएं अपने पैसे…
धमतरी में पोलिंग बूथ में मतदाता की मौत
CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान धमतरी के पोलिंग बूथ में एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक की आशंका है।
कई जगहों पर EVM मशीन खराब, मतदान प्रभावित
इस बीच रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली। मशीन खराब होने से लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे हैं। पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 के सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में कई बूथों में मशीन खराब होने की सूचना है।

Facebook



