CG News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल खाते में आएंगे पैसे, समय से पहले वेतन के भुगतान पर सीएम ने दी बधाई

Chhattisgarh employees salary update : यह राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस माह का वेतन 17-18 अक्टूबर को भुगतान होगा। इसलिए सभी कोषालय-उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुलेंगे ताकि कर्मचारियों को वेतन प्राप्ति में सुविधा हो सके

CG News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल खाते में आएंगे पैसे, समय से पहले वेतन के भुगतान पर सीएम ने दी बधाई

Chhattisgarh employees salary

Modified Date: October 16, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: October 16, 2025 9:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
  • इस माह का वेतन 17-18 अक्टूबर को भुगतान होगा
  • सभी कोषालय-उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुलेंगे

रायपुर: Chhattisgarh employees salary, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल यानि 17 और 18 अक्टूबर को कर्मचारियेां को समय से पहले इस बार सैलरी का भुगतान किया जाएगा।

यह राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस माह का वेतन 17-18 अक्टूबर को भुगतान होगा। इसलिए सभी कोषालय-उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुलेंगे ताकि कर्मचारियों को वेतन प्राप्ति में सुविधा हो सके। सीएम विष्णु देव साय ने इसके लिए एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।

 ⁠

माह अक्टूबर 2025 का वेतन 17 एवं 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान

बता दें कि दीपावली के शुभ अवसर पर राज्य शासन ने अपने शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माह अक्टूबर 2025 का वेतन 17 एवं 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सभी विभागों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मेरे लिए शासन केवल तंत्र नहीं, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है जो पूरे मन से जनता की सेवा में लगे हैं। दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय उसी आत्मीयता का प्रतीक है — कि सरकार अपने हर साथी की खुशियों में सहभागी बने और हर घर में उजियारा तथा प्रसन्नता फैले।

उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व प्रसन्नता, एकता और उत्साह का प्रतीक है। शासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी इस पर्व को परिवार सहित उल्लासपूर्वक मना सके और किसी प्रकार की आर्थिक असुविधा का सामना न करना पड़े।

18 अक्टूबर को भी खुले रहेंगे कोषालय

वेतन भुगतान की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करने हेतु राज्य के सभी कोषालय एवं उपकोषालय 18 अक्टूबर (शनिवार, अवकाश दिवस) को भी खुले रहेंगे, ताकि किसी कर्मचारी को भुगतान प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।

राज्य शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मजदूरी, मानदेय एवं पारिश्रमिक जैसे अन्य मदों में भी नियमानुसार अग्रिम भुगतान किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान से न केवल शासकीय कर्मचारियों को आर्थिक सुविधा और राहत प्राप्त होगी, बल्कि इससे जीएसटी बचत उत्सव के दौरान राज्य के बाजारों में रौनक, व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि और आर्थिक प्रवाह में तीव्रता आएगी। इससे स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी प्रत्यक्ष लाभ होगा तथा राज्य की अर्थव्यवस्था में उत्सव और विश्वास का वातावरण बनेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शासन का हर निर्णय अपने कर्मठ साथियों की खुशियों और सम्मान से जुड़ा है। दीपावली से पहले अग्रिम वेतन भुगतान उसी आत्मीय भावना का प्रतीक है कि हर घर में उजियारा फैले और हर हृदय में प्रसन्नता एवं विश्वास का दीप जले।

इन्हे भी पढ़ें:

फ्रांसीसी प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के खिलाफ संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव विफल

सहनी का राजग में था सम्मान, महागठबंधन में बन गए हैं ‘डगरा का बैंगन’: दिलीप जायसवाल

भाजपा ने ठाणे, नवी मुंबई महानगरपालिका का चुनाव अकेले लड़ने का संकेत दिया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com