LIVE NOW
CG News Live Today: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज, कांग्रेस पर जमकर बरसे मंत्री ओपी चौधरी, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी ख़बरें

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 07:24 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 10:02 PM IST

Attack on BJP Worker | Source : IBC24

The liveblog has ended.

CG News Live Today नगरीय निकाय और पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज होगा। इसके बाद चुनाव की तिथि भी तय हो सकती है। प्रशासनिक हल्के में सोमवार से आचार संहिता लगने की चर्चा है। यह भी कहा जा रहा है कि निकायों का चुनाव पहले होगा। इसके बाद पंचायत चुनाव। नगरीय निकायों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। सभी निकायों में प्रशासक भी नियुक्त हो चुके हैं। वही आयोग ने बताया है कि प्रदेश में विकास खंडवार सभी पंचायतों का त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पहले में जारी कार्यक्रम में बदलाव करते हुए करते हुये निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी से बढाकर 18 जनवरी शनिवार कर दिया गया था। छत्तीसगढ़ में 18 जनवरी के बाद कभी भी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। आयोग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों चुनाव की घोषणा एक साथ की जाएगी, लेकिन मतदान अलग-अलग कराए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव मतपत्र के जरिए ही होंगे।

Read More: CG Breaking News: 78 हजार से अधिक श्रमिकों के बैंक खाते में जारी किए 31.81 करोड़ रूपए, अब तक 430 करोड़ 3 लाख रूपए का हो चुका भुगतान

“कांग्रेस की स्थिति “नाच न जाने आंगन टेढ़ा” जैसी”, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान

CG News Live Today  छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले EVM पर सियासत शुरू हो गई है। इस बार निकाय चुनाव EVM से कराया जाएगा। जिसे लेकर एक ऒर कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि निकाय चुनाव ईवीएम से नहीं होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के इस बयान को लेकर निशाना साधा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति “नाच न जाने आंगन टेढ़ा” जैसी हो गई है। कांग्रेस को कोर्ट, EVM किसी पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम ठीक और हारी तो ईवीएम गलत हो जाती है। कांग्रेस गांधी परिवार के चंगुल में है इसलिए हर चीज में संदेह करती है।  वही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल ने कवासी लखमा को मोहरा बनाया। असली गुनहगार तक कानून जरूर पहुंचेगी। मंत्री चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद में ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस लगातार ओबीसी का विरोध की है। मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग को सम्मान दिया है। ओबीसी पर कांग्रेस को भूलने का अधिकार नहीं है।

 

The liveblog has ended.